Monday, November 19, 2007

मार्क्सवाद पर लगा प्रश्नचिन्ह

सिद्धांत के स्तर पर मार्क्सवाद एक महान विचारधारा है, लेकिन इस विचारधारा पर चलने वाली भारतीय राजनीतिक पार्टियों ने इसकी महानता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। एक साल पहले अरुंधती रॉय की एक पुस्तक आयी थी, "द अलजेब्रा आफ़ इनइफ़ाइनाइट जस्टिस”। भारत सरकार ने उन्हें इसके लिये साहित्य अक़ादमी पुरस्कार से सम्मांनित किया । अरुंधती ने यू.पी.ए. सरकार को अमेरिकी परस्त कहते हुए पुरस्कार वापस कर दिया। अरुंघती रॉय का यह फैसला मुझे अच्छा भी लगा और बुरा भी। अच्छा इसलिए क्योंकि अरुंधती ने विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया। बुरा इसलिये क्योंकि यह सम्मान किसी विचारधारा को नही बल्कि ,उनकी कला को दिया गया था । एक बार फ़िर वही स्थिति सामने आयी,जब वामदलों ने परमाणु क़रार मुद्दे पर यू. पी. ए. सरकार का विरोध किया ।अच्छा यह लगा कि वामपंथी अपनी विचारधारा पर चल रहे हैं। साथ ही साथ इसी बहाने जनता को इस समझौते की गहराई से जानकारी हुई। चीन के साथ हुए समझौते जैसे कुछ मुद्दों को छोड़ दें तो उन्हे जनता का साथ भी मिला ।दल की स्थिति उस समय और मज़बूत हुई जब सरकार बचाने के लिये कॉग्रेस ने परमाणु समझौते से मना कर दिया । पर अब सिंगूर और नंदीग्राम मुद्दे ने स्थिति बदल दी है।सी. पी आई. ने नंदीग्राम में किसानों के हितों के साथ-साथ मार्क्सवाद का भी गला घोंट दिया । अब परमाणु मुद्दे पर पर अपना समर्थन देकर मार्क्सवादियों ने ढेर सारे प्रश्न छोड़ दिये हैं। क्या यह फ़ैसला नंदीग्राम मुद्दे पर ख़ुद का बचाव है, या मार्क्सवाद का बदलता स्वरूप ?

5 comments:

Anonymous said...

ye sahi hai ki markswad ka apna ek sidhant hai rajnitik partiyo ne apne rajnitik uddasaya ko pura karne ke liye isme apni vichardhara ko mila diya. arundhati rai ka samman lautana mujhe aacha laga kyonki vichardharao se samjhauta karna apni kala ko dabana hai.marksvadiyo ne samay samay per sarkar me apni mazboot upasasthi darz karie hai parantu ab permanu mudde per apna samarthan dekar thata nandigram mudde per khudh ko marksyadio ne bachaya hai.ise markswad ka badalta sawroop nahi kaha ja sakta balki yah kaha ja sakta hai kiyah markswadio dwara markswad ke sath ek samjhota hai nandigram mudde per apna bachwa karne ke liye.

Anonymous said...

Undoubtedly this opposition offered by left front to the indo-US nuclear treaty has thrown the disscution to the public. This is good for the democracy. However, can we afford our ideas to ovarlap the greater national interests?This is what I feel left bloc had reflected recently.In my views we should not oppose any project of national interests whether national or international merely on the basis of organisational or individual ideology. If there are some other concerns regarding the matter the hurdle may be valid. It would be better for the left, and India as well if they can follow China and Brazil.whatever may be the shape of marxism today or tommorow ,India's interests should not be compramised.

drdhabhai said...

मित्रो यह आब स्वीकार कर लेना चाहिए की भारतीय परिवेश मे अब साम्यवाद की कोई प्रासंगिकता नहीं है,अपने उद्गम में ही यह खारिज किया जा सकता है तो हम कब तक इसमें अर्थ ढूंढते रहेंगे

Harihar said...

मुझे आपकी सिर्शक पर आपत्ति है । आपके द्वारा दिए गए तर्क केवल भारत के सम्सदिय दल पर ही लागु होते है । य ह तर्क केवल सम्झौते परस्त भारतीयकम्युनिस्ट पर ही कर सक्ते है ।
khem sharma
http://hi.shvoong.com/social-sciences/political-science/

Anonymous said...

मार्रक्सवाद भले ही सिद्धांतो के स्तर पर एक महान विचारधारा है। लेकिन विचारधारा होने का कोइ मतलब नहीं जबतक कोइ भी राजनीतिक दल उस सिद्दांत पर चलती नही। वामदलों ने परमाणु क़रार मुद्दे पर यु.पी.ए सरकार का विरोध सिर्फ अपने पक्ष के लिए एक दिखावटी विचारधारा थी। जिसे बाद में समर्थन का रुप देकर अपने ही फैसले को ग़लत साबित कर दिया ।यह फैसला नंदीग्राम मुद्दे पर ख़ुद का बचाव ही है।