Monday, January 7, 2008

मंदिर मे भगदङ,पाँच मारे गये

आन्ध्र प्रदेश के विजयवाङा मे स्थित एक मंदिर में गुरुवार भगदङ मचने से पाँच लोगों की मौत हो गयी लगभग 15 लोग घायल भी हुए। मृतको मे चार महिलाएं हैं। यह घटना के श्री दुर्गा मालेश्वर स्वामी मंदिर मे घटी जहा लोग भारी संख्या मे इकट्ठा हुए थे। एक ही साथ सैकङों श्रद्धालुओं ने मंदिर के भीतर जाने की कोशिश की जीसके कारण यह हादसा हुआ। विजयवाङा के पुलिस आयुक्त सीवीआनंद से बात करने पर उन्होने कहा कि पुलिस ने प्रबंधन को पहले आगाह कर दिया था कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए उचित ब्यवस्था की जाय लेकिन इस पर ध्यान नही दिया गया। घटना होने के यह कारण है कि मंदिर मे प्रवेश करने और नीकलने का एक ही रास्ता है जीसके करण यह हादसा हुआ। घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घायलों में महिलाओं की संख्या अधिक है। पुलिस मामले की पङताल कर रही है। राज्य सरकार ने मृतकों कों एक-एक लाख और घायलों को दस-दस हजार रुपये की घोसणा की है। इससे पिछले साल अक्टूवर में गुजरात के पंचमहल ज़िले मे स्थित पावागढ महाकाली शक्तिपीठ मे भी भगदङ मची थी जीसमे 12 मारे गये थे। मंदिरों मे एसे ही हादसे होते रहे तो वो दिन दूर नही जब लोगअपने घरों मे पूजा करेगें। मंदिर जाने से हर कोई कतरायेगा ।

No comments: