Tuesday, January 8, 2008

I AM GOING TO MAKE IT A BIG
उलझे बिखरे बाल, मैले कपडे, हाथो मे किताब थामे। एक लम्बी, आकर्षक और छरहरी सी लडकी, कभी पास के ठेलो व ढाबो पर खाना मांगती तो कभी आंटो या रिक्सा चालको से ड्रग्स के लिए पैसे। पेट भर जाता तो घंटो वह मंदिर के पिछवाडे सिर टिका कर बैटे-बैटे कुछ सोचती रहती। कभी खाने को मिल जाता, तो कभी भूखे पेट खूदरे फुटपाथ पर रात बितती। आस-पास के लोगो को फटेहाल घूमती यह लडकी असाधारण तो लगती थी, लेकिन कोई नही जानता था कि ड्रग्स और मांसिक तनाव के आगे घुटने टेक चुकी यह लडकी मशहूर मांडल गीतांजली नागपाल है। फैसन की लकदक दुनिया का एक बझता हुआ सितारा गीतांजली नागपाल। रैम्प पर मिस युनिवर्स सुष्मिता सेन से लेकर बडी-बडी माडल्स के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली गीतांजली की जिन्दगी पर बदनसीबी की ऐसी धुल चढी की उसकी असली पहचान ही गुम हो गयी। सालो से गुमनामी और बदनसीबी के थपेडो ने गीतांजली को बिल्कुल ही शांत कर दिया। क्या गीतांजली की झील सी आंखो मे आज भी सपनो की कश्तियां तैरती नजर आती है। वह हमेशा कहती थी “I AM GOING TO MAKE IT A BIG”
क्या उसकी ये आंखो वक्त के साथ धुंधला गये आइने मे अपना वह मांडल अक्स फिर से देख सकेगी। जिससे कभी लोगो की नजर हटा नही करती थी। क्या आप नही सोचते कि गीतांजली के बुरे दिनो मे उसके परिजन उसका खिद का परिवार या उसका कोई रिश्तोदार नही था या सिर्फ लोग उगते सुरज को ही प्रणाम करतेहै???????????????...................................//////////////////////////////

1 comment:

Manish Ranjan said...

aaj sayad kuch aisa hi paricesh ban chuka hai apne samaj ka . log ugte suraj ko hi salaam karte hain.. ye akele anjali nagpal ki baat nahi hai aise example humare desh mein bhare pare hai.. sayad aapko kabir khan yaad honge.. Chakde India se pehle kitne log unhe jante they.. aur aaj her channel unhe apne programme mein invite karta hai...