Monday, January 7, 2008

जेंटलमैन गेम का नया चेहरा

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में कल इंडिया हार गई। अंपायरों के द्वारा दिया गया ग़लत निर्णय टीम इंडिया के लिए यमराज साबित हुआ। अंपायरों ने कुल दस ग़लत फ़ैसले इंडिया के खिलाफ दिये। हद तो तब हो गयी,जब सौरभ गांगुली का कैच ज़मीन को छूने के बाद पोंटिंग ने अपील की और अंपायर ने आउट होने का निर्णय दे दिया। क्या ये जेंटलमैन गेम का नया चेहरा है?
उधर हरभजन सिंह को साइमंड्स को बंदर कहने के आरोप मे आई सी सी ने बिना किसी पुख़्ता सबूत के अगले तीन टेस्ट मैचों मे खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। क्या यह उचित है? इन सभी बातों पर बी सी सी आई को सख़्त निर्णय लेनी चाहिए। यह एक प्रकार से भारत के सम्मान की बात है। सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड होने के नाते बी सी सी आई को देश की भावना को समझना चाहिए। अंपायरो के इस पक्षपातपूर्ण निर्णय पर आई सी सी भी चुप है। शायद आस्ट्रेलिया को इंडियन टीम से ख़ौफ़ है कि विश्व मे अगर कोई टीम है जो उसे कड़ी टक्कर दे सके तो वो इंडियन टीम है।

1 comment:

Shastri JC Philip said...

हम कब तक विदेशियों को अपना स्वाभिमान बेचते रहेंगे!!!